Skip to main content

रहस्य रोमांच के उस्ताद इब्ने सफ़ी बी ए

साहित्य लेखन की एक विधा जासूसी कहानियों और उपन्यासों का लेखन भी रहा है.ज़ासूसी उपन्यास लेखन को कई बार पलायन का साहित्य कह कर नकार दिया जाता है,सच्चाई से दूर माना जाता है,लेकिन आम आदमी के बीच जासूसी उपन्यासों की हमेशा लोकप्रियता बनी रही है.आम जीवन में भी सामान्यतःआखिर अपराध का पर्दाफाश होता है,अपराधी पकड़े ही जाते हैं,अन्यथा एक मानवीय कमजोरी फ़ीतना यानि अपराध भी रही है और अपराधी पकडे़ न जाते तो दुनिया में फ़ितनों की बाढ़ रहती.आम आदमी हमेशा असत्य और जुल्म के विरूद्ध सच और न्याय के जीत की कामना करता है और ऐसे लेखन की ओर हमेशा से आकर्षित होता रहा है.

विदेशों में जासूसी उपन्यासों की रचना उपन्यास लेखन की मुख्य विधा का ही हिस्सा माना जाता है.एडगर एलन पो,आर्थर कॉनन डॉयल,अगाथा क्रिस्टी,रेमण्ड चांडलर,जेम्स हेडली चेज़ और आज के इयान रानकिन,ली चाइल्ड और जो नेस्बो स्तरीय लोकप्रिय जासूसी एवं अपराध कथाओं की रचना करते रहे हैं.साहित्य में सबसे ज़्यादा बेस्टसेलर इसी विधा से आते रहे हैं.हिंदी उर्दू में एक जासूसी लेखक रहे हैं,स्वर्गीय इब्ने सफी,जो तत्कालीन भारत के इलाहाबाद में जन्मे और वहीं से ज़ासूसी लेखन शुरू किया.उनके उपन्यास इलाहाबाद से छपने वाली मासिक पत्रिका जासूसी दुनिया में प्रति माह प्रकाशित होते थे.आज़ादी के कुछ वर्षों के बाद वे पाकिस्तान चले गए और वहाँ उनकी लेखनी न केवल चालू रही,बल्कि उनके उपन्यास पाकिस्तान के साथ भारत में भी छपते रहे और उन्होंने दोनों देशों में असीम लोकप्रियता पायी.अपने समय में उनके उपन्यास हॉट केक की तरह बिके,हर नॉवेल बेस्टसेलर था.उन्होंने 1952 से अपने मृत्यु के वर्ष 1980 तक,बीच के तीन वर्ष 1960-63 तक जब वह सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थे,को छोड़ लगातार लिखा.उनके जासूसी दुनिया और इमरान सीरिज़ के लगभग 245 नॉवेल प्रकाशित हुए.

इब्ने सफी साहेब की लेखनी में जो रवानी थी,जो फ़्लो था,उसे इलाहाबाद से प्रकाशित हिन्दी में अनुवादित जासूसी दुनिया के उपन्यासों में बनाया रखा गया,हालांकि अनुवाद उच्च स्तरीय तो नहीं ही था.उर्दू में उनकी भाषा शैली बेमिसाल थी.उपन्यासों का नयापन भी वह कारण रहा कि उनकी पॉपुलरिटी और बिकने का रिकार्ड रहा.कुछ वर्ष पहले हार्पर कॉलिन्स से इनके कुछ नॉवेल्स आये,उच्च स्तरीय अनुवाद होने के बावज़ूद सफ़ी साहेब की लेखनी के रवानी को बनाये नहीं रख पाया.सही मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का अभाव भी रहा कि हार्पर से प्रकाशित नॉवेल्स उस तरह बिक नहीं पाये,और अगले नॉवल्स के पब्लिकेशन का इरादा तर्क कर दिया गया.दूसरी बात इलाहाबाद के प्रकाशक द्वारा बड़ी होशियारी से इनके उपन्यासों के कुछ पात्रों के नाम बदले गए,गंगा जमनी तहज़ीब को आधार बनाते हुए मुख्य नायक फ़रीदी और इमरान का नाम बदलकर क्रमश: विनोद और राज़ेश कर दिया,जिसे देश के उत्तर भारतीय बहुसंख्यक पाठकों ने हाथों हाथ अपनाया.वर्तमान विभेद के माहौल में इब्ने सफ़ी साहब को आसानी से पाकिस्तानी लेखक मान लिया जाता है,जबकि पूर्ववर्ती माहौल ने उन्हें अपना ही एक लेखक नावेलनिगार तक़सीम किया हुआ था. 

इब्ने सफ़ी के उपन्यासों की खूबी उनके उपन्यासों में प्लॉट की तेज रफ्तारी और घटनाओं का अनोखा जुड़ाव का रहना था,पाठक अगला पृष्ठ उलटने के लिए मजबूर हो जाता था.उनकी कहानियों में हिंदुस्तानी मिट्टी की ख़ुशबू थी,शैली पूर्णतः देशज़ थी.उसमे आज के जासूसी लेखकों की तरह बेमतलब के प्रसंग नहीं रहते थे;न ही सेक्स और बेमतलब हिंसा की चाशनी की जरूरत पड़ी,इस कारण वे सभी तबके के लोगों की पसंद बने रहे।वह अपने नॉवल्स के माध्यम से तत्कालीन तीसरी दुनिया के आवाज थे,इसलिये आम अवाम के बीच मक़बूल थे.वह अपने समय इतने लोकप्रिय थे कि 1963 में बीमारी से उबरने के बाद उनके छपे नॉवेल डेढ़ मतवाले का विमोचन तत्कालीन गृहमंत्री जो बाद में देश के प्रधानमंत्री भी बने,स्व० लाल बहादुर शास्त्री द्वारा किया गया और यह नावेल इतना बिका कि एक सप्ताह में आउट ऑफ़ प्रिंट हो गया,नया एडिशन छापना पड़ा .क्या अदीब,क्या मजदूर,यहाँ तक गृहणियाँ भी अपने गृह कार्य से फारिग होकर उनके उपन्यासों को पढ़ते थीं.आज तक हिंदी उर्दू में उनके बराबर का लोकप्रिय जासूसी उपन्यासकार नहीं हुआ.क्रमश:

Comments

Popular posts from this blog

दिसोम गुरु शिबू सोरेन

दिसोम गुरु शिबू सोरेन;संत और महानतम झारखंडी  शिबू सोरेन झारखंड के महानतम जीवित व्यक्ति हैं.उनके जैसा व्यक्तित्व और कोई नहीं हो सकता. हम सभी के वे आदर्श हैं.मैं स्वयं झारखंड आंदोलन में रहा,कई दिनों तक जेल में भी रहा,बाद में उनके सानिध्य में बहुत अंतरंगता से कार्य करने का समय मिला ,इसलिए उनकी अब तक की जीवनयात्रा मेरे लिए वरण हम सब के लिए अनुकरणीय है. मूलत: शिबू सोरेन शोषण के विरुद्ध संघर्ष की उपज हैं.वे अन्याय के विरुद्ध दलित आदिवासी संघर्ष के प्रतीक हैं,इसलिए झारखंड की जनता उन्हें पूजती है.क्या जनता,क्या नेता,पक्ष विपक्ष सभी द्वारा उनके महत्ता को दिल से स्वीकार किया जाता है. झारखंड के बाहर भी देश भर का जनजाति समुदाय उन्हें आदिवासियों के उद्धारक के रूप में देखता है.शिबू सोरेन युगों में एक बार जनमते हैं. उन क्षेत्रों में जहाँ आदिवासी विचरते हैं,लोलुप निगाहें हमेशा से लगी रही हैं.झारखंड के परिप्रेक्ष्य में यह भी सच है कि यह धरती,जंगल पहाड़ और आदिवासियों की रही है.अंग्रेजों के भारत आने तक इस क्षेत्र की आबादी विरल थी.चहूँ ओर जंगल पर्वत थे और न जाने कहाँ से आदिवासी जनसंख्या ही पनपी.घाटिय...

ऐसे हैं हमारे दिसोम गुरु शिबू सोरेन

शिबू सोरेन झारखंड को अलग राज्य बनाये जाने के लिए किए गये आंदोलन के अगुवा थे,लगातार शोषण अन्याय के विरुद्ध प्रतिरोधात्मक गतिविधियों में लगे रहते थे.तत्कालीन मीडिया द्वारा कई बार शिबू सोरेन की छवि किसी ख़ूँख़ार व्यक्ति जैसी बना दी जाती थी.वास्तविक ज़िंदगी में वे बहुत सरल हैं,बच्चों की तरह खिलखिलाते हैं और सब से नरम आवाज में मधुरता से बात करते हैं.वे किसी को कभी बुरा नहीं कहते बल्कि कभी किसी से जोर से बात करते नहीं सुना.बाल सुलभ मधुर आवाज़ में बात करते हैं.दूसरों के दुख से व्यथित होते हैं.उनके घर सवेरे से मदद मांगने वालों का ताँता लगा हुआ रहता है और वे यथासंभव लोगों की मदद करते रहते हैं.कोई बीमार है तो किसी की बेटी की शादी है तो,किसी को बीमारी की इलाज़ के लिए सहयोग चाहिए,तो किसी को बच्चों की किताबों के लिए पैसे की जरूरत है,या किसी को पढ़े लिखे बेरोजगार बेटा बेटी के रोज़गार की ज़रूरत.वे यथा संभव सभी की मदद करते हैं.कई लोगों को जानता हूँ जिनके बेटा बेटी को प्राइवेट कम्पनियों तक में सम्मानजनक काम दिलाया.इसके अलावा वे जब  मुख्यमंत्री थे तो स्थानीय प्रशासन को तुरत संपर्क कर ऐसे व्यक्त...

आदिवासी विकास;परिकल्पना,वास्तविकता और झारखंड राज्य के विकास की राह

आदिवासी अपने क्षेत्रों के प्राचीनतम निवासी हैं. अफ्रीका के जुलू और मसाई,यूरोप के जिप्सियों,अमेरिका के चिरोकी और अपाचे इंडियन्स,ऑस्ट्रेलिया में ऐबोरिजिन्स, न्यूजीलैंड के माओरी.अपने ही देश में उत्तरांचल के लेपचा,भूटिया; नार्थ ईस्ट में मिज़ो,नागा,गारो,खासी,मध्य भारत में संथाल,गोंड,भील,दक्षिण भारत में टोड,बडागा एवं वेद्दा तथा अंडमान के जरावा एवं सेंटलनीज़. हमारे झारखंड में संताल परगना के राजमहल की पहाड़ियों से लेकर पलामू गुमला के पठारी भूखंडों तक;कोडरमा हजारीबाग के मैदानी भूभाग से लेकर सिंहभूम के गुंझान जंगलों तक विभिन्न आदिवासी समुदायों का वास ऐसे मिलेगा जैसे प्रकृति ने विशेष रूप से इन्हें इन जगहों में स्वयं बसाया हो.झारखंड प्रदेश प्राकृतिक बनावट में पठार,पहाड़ियों से भरा है.भौगोलिक रूप में प्रमाणित है कि यह भूखंड दुनिया के प्राचीनतम् भूखण्डों में से है.वास्तव में यह क्षेत्र आदिवासियों की ही वास भूमि रही है.आदिवासियों की जितनी प्रजातियों यहाँ वास करती है,उतनी विभिन्नता विश्व के किसी और क्षेत्र में कहीं और नहीं दिखाई देती. पहाड़िया,संताल,उरांव,मुंडा,हो,खरवार,बिरजिया, कोरवा,असुर,बिरहोर,खड़ि...